नई दिल्ली, नवम्बर 21 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। केंद्र सरकार निजी कारों की सुरक्षा रेटिंग-02 के नए मानक जल्द लागू करने जा रही है। इसके तहत शुक्रवार को हैचबैक, सेडान, एसयूवी और एमपीवी कारों के लिए भारत न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम-02 (भारत एनकैप-02) संबंधी ड्राफ्ट जारी कर दिया गया है। सरकार ने हितधारकों से 20 दिसंबर तक सुझाव-आपत्ति मांगी हैं। इसके पश्चात कारों की सुरक्षा रेटिंग के नए मानक लागू कर दिए जाएंगे। मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि भारत एनकैप कार्यक्रम स्वैच्छिक है। इसके तहत एम1 श्रेणी के यात्री कारों का क्रैश टेस्ट किया जाएगा। एनकैप व्यवस्था वजन 3500 किलोग्राम या उससे कम वजन की कारों पर लागू होगी। सुरक्षा रेटिंग में मूल्यांकन के पांच प्रमुख बिंदुओं को शामिल किया गया है। कारों के प्रदर्शन के आधार पर 100 नंबर दिए जांएगे...