हापुड़, मई 2 -- कोतवाली हापुड़ नगर क्षेत्र में मेरठ रोड फ्लाई ओवर पर बुधवार की रात दो कारों की भिड़ंत हो गई। जिसमें दोनों गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। टक्कर को लेकर दोनों कार सवारों में पुलिस कर्मी के सामने ही गाली गलौज के साथ मारपीट हो गई। इससे मौके पर अफरा तफरी मच गई और जाम लग गया। पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले आई और यातायात व्यवस्था सुचारू कराई। इस मारपीट का वीड़ियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जानकारी के अनुसार बुधवार की रात को मेरठ रोड फ्लाई ओवर पर दो कारों की भिड़त हो गई। हादसे में दो वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे होने के कारण पुल पर जाम लग गया और वाहनों की कतार लग गई। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस मामले की जानकारी ही कर रही थी, इसी बीच दोनों पक्षों में पुलिस कर्मी के सामने ही गाली गलौज और मारपीट हो गई। एक का...