नई दिल्ली, मई 30 -- देहरादून में एक खौफनाक घटना सामने आई है। यहां के रानीपोखरी के सूर्यधार रोड भोगपुर मे दो गाड़ियों की आमने-सामने हुई टक्कर के बाद दोनों पक्षो में मारपीट होने लगी। सूचना पर थाना रानीपोखरी से पुलिस बल मौके पर पहुँचा। पुलिस के मुताबिक एक स्कॉर्पियो वाहन और वरना कार की आमने-सामने टक्कर हो गई थी, जिसमें दोनों पक्षों के बीच इस घटना को लेकर विवाद हो गया था। एक पक्ष द्वारा दूसरे पक्ष के ऊपर पत्थरों से हमला करने पर दूसरे पक्ष के चालक द्वारा एक व्यक्ति के ऊपर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया गया था। पुलिस ने घटना में शामिल एक स्कॉर्पियो वाहन के साथ वर्ना कार को एमवी एक्ट में सीज किया गया। दोनों पक्षो के 9 व्यक्तियों के कानूनी कार्रवाई करते हुये उन्हें गिरफ्तार किया। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि दो क...