सहारनपुर, जनवरी 24 -- थाना देवबंद क्षेत्रांतर्गत स्टेट हाईवे पर घलौली चेक पोस्ट के समीप शुक्रवार देर शाम दर्दनाक सड़क हादसे में कार सवार दो युवकों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ जब देवबंद से मुजफ्फरनगर जा रही कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई और सामने से आ रही दूसरी कार से आमने-सामने टकरा गई। शुक्रवार को मुजफ्फरनगर के खालापार निवासी शाहरुख, शाहिद, गुलबहार और रोहित किसी काम से कार द्वारा देवबंद आए थे। यहां से लौटते वक्त घलौली पुलिस चौकी के पास अचानक अनियंत्रित हुई कार डिवाइडर पर चढ़कर दूसरी लेन पर सामने से आ रही कार से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों कारें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू कराया। शाहरुख और शाहिद को देवबंद ...