इंदौर, अप्रैल 13 -- मध्य प्रदेश के इंदौर से भाजपा विधायक के बेटे की दबंगई और कथित तौर पर एक मंदिर के पुजारी से मारपीट करने का मामला सामने आया है। पुजारी की शिकायत के आधार पर पुलिस ने इस संबंध में जीतू रघुवंशी नाम के युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। विधायक के बेटे रुद्राक्ष शुक्ला द्वारा दबंगई दिखाना यह कोई पहली बार नहीं है। इससे पहले भी वह नियमों का उल्लघंन कर चुका है। इंदौर के बीजेपी विधायक गोलू शुक्ला के बेटे रुद्राक्ष शुक्ला पर शुक्रवार को देवास की माता की टेकरी में दबंगई दिखाने का आरोप लगाया गया है। चामुंडा माता मंदिर के पुजारी का आरोप है कि रुद्राक्ष शुक्ला अपने साथ 10 से ज्यादा कारों का काफिला लेकर माता की टेकरी पर चढ़ा था। मंदिर बंद होने के बावजूद उसने जबरन मंदिर के पट खुलवाए और पुजारी के बेटे के साथ मारपीट...