गाजियाबाद, जनवरी 16 -- गाजियाबाद के शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र में लोगों को तलवारें बांटने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजे गए हिंदू रक्षा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पिंकी चौधरी और उनके बेटे हर्ष चौधरी की गुरुवार को जेल से रिहाई हो गई। पिंकी चौधरी की रिहाई की सूचना मिलते ही उनके सैकड़ों समर्थक और हिंदू रक्षा दल के कार्यकर्ता डासना स्थित जिला कारागार के बाहर जुट गए और पिंकी चौधरी के बाहर आते ही जमकर नारेबाजी और आतिशबाजी कर हुड़दंग काटा। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, पिंकी चौधरी के जेल से बाहर निकलते ही उनके समर्थकों का काफिला हूटर बजाती कारों में सवार होकर आगे बढ़ा। आरोप है कि इस दौरान कई जगहों पर कारों से स्टंट किए गए और कार की छत पर पटाखे रखकर आतिशबाजी की गई। शोर-शराबे और आतिशबाजी से आसपास के इलाकों में कुछ देर अफरातफरी का माहौल रहा। गाजिय...