बिहारशरीफ, नवम्बर 2 -- कारे में नहीं उतरा तेजस्वी का हेलीकॉप्टर, जिला प्रशासन पर अनुमति नहीं देने का आरोप निर्वाची पदाधिकारी ने कहा-अनुमति थी, तभी तो मजिस्ट्रेट और पुलिसकर्मियों की थी तैनाती शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। सदर प्रखंड के कारे गांव के पीयर ट्री मैदान पर प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव का हेलीकॉप्टर नहीं उतर पाया। ठीक 10 बजकर 32 मिनट पर तेजस्वी यादव का हेलीकॉप्टर शेखपुरा के आसमान पर मड़राया और चार चक्कर लगाया। लेकिन, हेलीकाप्टर कारे गांव में नहीं उतर पाया। हालांकि, सभा में भीड़ भी हुई और सुरक्षा को लेकर भारी संख्या में मजिस्ट्रेट और पुलिसकर्मियों की तैनाती थी। इसके बाद 11 बजकर एक मिनट पर तेजस्वी यादव का हेलीकाप्टर शहर के इस्लामियां हाई स्कूल पर मैदान उतरा। तेजस्वी यादव ने यहां जनसभा को संबोधित किया। जबकि, कारे में तजस्वी यादव क...