बिहारशरीफ, फरवरी 7 -- कारे गांव में शोक संतप्त परिवार से मिले सांसद शेखपुरा। सदर प्रखंड के कारे गांव में लोजपा (आर) सांसद अरुण भारती ने ट्रक एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रवीण कुमार के घर पहुंचे तथा शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी। पिछले दिनों प्रवीण कुमार के पुत्र की मृत्यु सड़क दुर्घटना में हो गई थी। सांसद ने परिवार को हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया। मौके पर लोजपा (आर) के जिलाध्यक्ष इमाम गाली, भाजपा की जिलाध्यक्ष रेशमा भारती के अलावा कई लोग मौजूद थे। नि.सं.

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...