आरा, फरवरी 9 -- आरा। शहर के धोबीघाट से जीरोमाइल सड़क निर्माण कार्य में पोल लगाने का कार्य किये जाने को लेकर आज सोमवार को कारीसाथ व धमार पीएसएस से चार घंटे बिजली बंद रहेगी। इसे लेकर आज किन के 11 बजे से शाम तीन बजे तक कारीसाथ और धमार पीएसएस से बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। इस दौरान कारीसाथ, मसाढ़, नवादाबेन, बीबीगंज, गंगहर, पैठानपुर, गजराजगंज, धमार, खजूरिया, घोडादेई, तिरोजपुर, अगरसंडा, बेहरा, इजरी, सलेमपुर, बरजा, हेमतपुर, बाघीपाकड़, बसंतपुर, भदैया, बाघाकोल, सुन्दरपुर समेत आसपास के गांवों में बिजली बाधित रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...