हजारीबाग, जुलाई 23 -- बरही। बरही के पंचमाधव पंचायत के कारीमाटी जलमीनार का निरीक्षण बीडीओ जयपाल महतो और सीओ अमित किस्कू ने किया। इस दौरान बीसीओ संजय यादव, जल एवं स्वच्छता विभाग के सहायक अभियंता,कनीय अभियंता मुखिया हरेंद्र गोप भी साथ में शामिल थे। जलमीनार से पंचमाधव पंचायत के सभी गांव, दुलमाहा पंचायत के सिंहपुर, बुढ़ीडीह और तेलोडीह, मलकोको पंचायत के बुंडू गांव में जलापूर्ति की जाएगी। इस दौरान बीडीओ जयपाल महतो ने संवेदक को दो माह के अंदर सभी गांवों में पीने का पानी पहुंचाने का सख्त निर्देश दिया है। कारीमाटी जलमीनार से पंचमाधव पंचायत के कारीमाटी गांव में जलापूर्ति शुरू कर दी गई है। वहीं माधोपुर एवं धुरगड़गी में दो चार दिन के अंदर जलापूर्ति शुरू करने की बात कही गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...