बोकारो, जनवरी 25 -- भंडारीदह, प्रतिनिधि। सीआईएसएफ द्वारा शनिवार को औचक छापामारी अभियान के दौरान एसडीओसीएम परियोजना के कारीपानी कोल डंप एरिया एवं तारमी रेलवे साइडिंग परिसर से लगभग ढाई टन कोयला बरामद किया गया। साथ ही एक मोटर साइकिल जब्त किया गया। सीआईएसएफ कमांडेंट राज प्रताप सिंह के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई। जब्त कोयला सीसीएल प्रबंधन को सुपूर्द किया गया जबकि मोटर साइकिल को चन्द्रपुरा पुलिस को सौंपा गया। छापामारी का नेतृत्व सहायक कमांडेंट वर्पे सार्थक बाबाजी ने किया। इनके नेतृत्व में समवाय द्वितीय प्रभारी, क्यूआरटी टीम एवं आसूचना तैनात बल सदस्यों द्वारा गहन गश्ती एवं छापामारी अभियान चलाया गया। छापामारी दल में उपनिणकार्य अजीत कुमार सिंह, संतोष कुमार तिवारी, राहुल, प्रधान आरक्षक प्रताप शंकर सहित अन्य जवान शामिल थे। सीआईएसएफ के अधिकारियो ने...