गुमला, अप्रैल 29 -- कामडारा, प्रतिनिधि। कारीचुंवा अंबाटोली में रविवार को घटित दोहरे हत्याकांड ने पूरे गांव को शोक में डूबो दिया है। आरोपी भतीजे अरविंद कुल्लू ने जमीन विवाद को लेकर अपने चाचा थादियुस कुल्लू और चाची सिलविया कुल्लू पर टांगी से हमला कर उनकी हत्या कर दी। सोमवार को मृतकों का पोस्टमार्टम किया गया और बाद में गांव के कब्रिस्तान में उनका दफन संस्कार किया गया। मृतक दंपति की तीन बेटी और एक बेटा हैं। घटना के समय मृतका सिलविया महिला मंडल की साप्ताहिक बैठक में शामिल थी। वहीं उसके पति थादियुस भी पास में बैठे थे। अचानक भतीजे अरविंद ने चाचा पर टांगी से हमला कर दिया। पति की जान बचाने की कोशिश करने पर आरोपी भतीजे ने चाची सिलविया कुल्लू को भी मार डाला।इस वारदात ने गांव में भय और शोक का माहौल पैदा कर दिया है। मृतक सिलविया एक सफल महिला किसान और ...