मुंगेर, अक्टूबर 13 -- हवेली खडगपुर, एक संवाददाता। रविवार को शामपुर थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के पहाड़ी व जंगली इलाकों में सघन छापेमारी अभियान चलाकर शामपुर पुलिस ने शामपुर थाना क्षेत्र के कारीघाटी जंगल में छापेमारी कर 40 लीटर देसी महुआ शराब बरामद किया। वही पुलिस आने की भनक मिलते ही शराब का धंधेबाज भाग निकला। उपरोक्त बातों की जानकारी देते हुए शामपुर थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि कारीघाटी जंगल में छापेमारी के दौरान 40 लीटर देसी महुआ शराब बरामद किया गया। वहीं पुलिस के आने की भनक मिलते ही धंधेबाज भाग निकला। वहीं फरार धंधेबाज के बारे में पता लगाया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...