साहिबगंज, फरवरी 15 -- मंडरो। प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के प्रति कारीगरों व शिल्पकारों को जागरुक करने के उद्देश्य से मंडरो प्रखंड में जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का नेतृत्व एमएसएमई (धनबाद) के सहायक निदेशक दीपक कुमार ने किया। मौके पर बीडीओ मेघनाथ उरांव, ईओडीबी के मैनेजर चंद्रशेखर शर्मा, मुख्यमंत्री लघु कुटीर बोर्ड से जिला उद्यमी समन्वयक देवब्रत कुमार, सीएससी मैनेजर आलोक कुमार, कन्हाई कुमार सहित स्थानीय मुखिया व बड़ी संख्या में हस्तशिल्पकार मौजूद थे। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के विभिन्न लाभों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इसमें कारीगरों और शिल्पकारों को प्रधानमंत्री विश्वकर्मा प्रमाण पत्र और आईडी कार्ड, कौशल उन्नयन प्रशिक्षण, उपकरण अनुदान, ब्याज सब्सिडी के साथ ऋण सुविधा, डिजिटल लेनदेन प्रोत्सा...