बागपत, अप्रैल 7 -- प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 के अंतर्गत अब आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के उन लोगों को भी घर मिलेगा, जो लंबे समय से किराये या कच्चे मकानों में जीवन बिता रहे हैं। शासन ने जिले के सभी नौ नगर निकायों को निर्देश दिए हैं कि वे आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, विश्वकर्मा योजना से जुड़े कारीगरों और श्रमिकों को प्राथमिकता के आधार पर इस योजना से जोड़े। एडीएम पंकज वर्मा ने बताया कि इस योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को ढाई लाख रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी, जिससे वे अपना पक्का मकान बना सकें। जिले में योजना की पहली सूची में कुल 7360 आवेदनकर्ताओं का सत्यापन किया जाना है, जिसमें से अब तक 600 आवेदनों का भौतिक सत्यापन पूरा किया जा चुका है। शेष आवेदनों की प्रक्रिया भी तेज गति से चल रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...