बहराइच, मई 31 -- मिहींपुरवा। मिहींपुरवा तहसील क्षेत्र अंतर्गत कारीकोट ग्राम पंचायत में प्राचीन काली माता मंदिर पर गंगा दशहरा पर लगने वाले मेला क्षेत्र की नीलामी तहसील परिसर में संपन्न हो गई। उपजिलाधिकारी मिहींपुरवा के निर्देश पर तहसीलदार मिहींपुरवा धर्मेंद्र कुमार ने मंदिर परिसर में लगने वाले मेला क्षेत्र की नीलामी संपन्न कराई। नीलामी प्रक्रिया में चफरिया निवासी तरुण तिवारी ने सबसे ऊंची बोली लगाया। नीलामी प्रक्रिया में तरुण तिवारी आकाश कुमार और अरुण सिंह ने भाग लिया। सबसे ऊंची बोली एक लाख पन्चान्बे हजार रुपए की लगी। पिछले वर्ष 2024 में मेला क्षेत्र की नीलामी दस लाख रुपए में हुआ था। कारीकोट मेला गंगा दशहरा से दस दिनों तक चलता है।मेला तीन जून से शुरू होगा। नीलामी में निखिल तिवारी ,इंद्रजीत सिंह, विद्या प्रकाश विश्वकर्मा, राहुल बाथम, संदीप प...