बहराइच, सितम्बर 24 -- मिहींपुरवा। भेड़िया के साथ कुत्तों की दहशत से भी लोग हलकान है। जंगल किनारे वाले गांवों और नदी किनारे बसे गांव में कुत्ते भी खूंखार हो रहे। मंगलवार को एक खूंखार कुत्ते ने कई लोगों को काटा। कई लोगों को दौड़ाया। इनमें एक बाइक सवार जख्मी हो गया है। दरअसल सुजौली थाने के कारीकोट के जमुनिहा गांव में मंगलवार को एक कुत्ते नें कई लोगों को नोच कर घायल कर दिया है। लोहरा गांव निवासी प्रीतम (16) घर से बाजार जा रहा था। तभी कुत्ते नें उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। उसे अस्पताल ले जाया गया है। गहरे जख्म हुए हैं। वहीं जमुनिहा निवासी अमित (12) को घर में उसी के नल पर पानी पीते समय में नोच कर घायल कर दिया। उसे भी परिजन अस्पताल ले गए। इसी तरह उसी कुत्ते ने निर्मला (55) के हाथ की उंगलियों को चबा डाला। ग्रामीणों के शोर मचाते हुए खदेड़ने पर ...