सीतापुर, जून 25 -- नैमिषारण्य, संवाददाता। तीर्थ नैमिषारण्य में आने वाले पर्यटकों की सुविधा के लिए हेतु प्रस्तावित कॉरिडोर के तहत चक्रतीर्थ के पास प्रस्तावित सरोवर को बनाने के लिए बने प्राथमिक विद्यालय चक्रतीर्थ को जेसीबी ले माध्यम से पर्यटन उपनिदेशक डॉ कल्याण सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी कपिल त्रिवेदी की मौजूदगी में विद्यालय को गिराया गया। आपको बता दे चक्रतीर्थ के पास पर्यटन विभाग द्वारा नये सरोवर बनाने का प्रस्ताव तैयार किया गया था। प्रस्तावित सरोवर की भूमि मे यह विद्यालय आ रहा था, जिसको हटाने के लिए पर्यटन विभाग के द्वारा शासन को भेजा गया था। मंगलवार को शासन की ओर से संस्तुति के मिलने बाद जेसीबी के माध्यम से इसे जमींदोज कर दिया गया हैं l खंड विकास अधिकारी कपिल त्रिवेदी ने बताया फरवरी में ही इस विद्यालय को कंपोजिट विद्यालय बस स्टैंड शिफ्ट कर...