बगहा, नवम्बर 5 -- बगहा, नगर प्रतिनिधि। मंगलवार की सुबह एसपी और एसडीएम ने बगहा उपकारा का निरीक्षण किया। इस दौरान एसपी ने उपकारा परिसर के सुरक्षा, बंदियों के आवासन एवं निगरानी व्यवस्था का जायजा लिया। साथ ही कारा प्रबंधन से कारा व्यवस्था पर विस्तार से चर्चा की। साथ ही व्यवस्था को और अधिक बेहतर करने को लेकर कारा प्रबंधन को निर्देशित किया। इस दौरान एसपी ने कार की सुरक्षा व्यवस्था एवं कानून व्यवस्था को लेकर व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने को लेकर कर प्रबंधन को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की असमाजिक गतिविधि या अफवाह पर ध्यान नहीं दे। साथ ही ऐसा करने वाले लोगों को चिन्हित कर कारवाई करने की भी बात एसपी ने कहा। विधि व्यवस्था से जुड़े एवं कार्य सुरक्षा की निगरानी को लेकर प्रबंधन व संबंधित अधिकारियों को विभिन्न बिंदुओं पर आवश्यक निर्...