लातेहार, मार्च 1 -- लातेहार,संवाददाता। डीसी उत्कर्ष गुप्ता एवं एसपी कुमार गौरव की संयुक्त अध्यक्षता में कारा सुरक्षा की बैठक आयोजित की गई। बैठक में मंडल कारा, लातेहार में संसीमित बंदियों को टेलीमेडिसिन सुविधा उपलब्ध कराने के संबंध में डीसी ने कारा में रखे गए कैदियों की जानकारी लेते हुए मंडल कारा, लातेहार में संसीमित बंदियों को टेलीमेडिसिन की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु सिविल सर्जन को निर्देशित किया गया। बैठक में कारा अधीक्षक के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि मंडल कारा लातेहार के मेन गेट पर नगर पंचायत लातेहार द्वारा अधिष्ठापित हाईमास्ट लाईट की मरम्मति कराने की आवश्यकता है जिसपर डीसी ने कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत लातेहार को हाईमास्ट लाईट की मरम्मति कराने का निर्देश दिया। बैठक में कारा सुरक्षा के मद्देनजर कारा में रखे गए कैदियों की सं...