मुजफ्फरपुर, अप्रैल 30 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। विधानसभा कारा सुधार समिति के अध्यक्ष पवन जायसवाल ने बुधवार को शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा का निरीक्षण किया। इस दौरान समिति के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे। अध्यक्ष ने सबसे पहले कारा अस्पताल का निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने फांसी स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित की। उन्होंने पुरुष वार्ड का निरीक्षण कर बंदियों से कारा में दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली। कारा के इंचार्ज से उन्होंने कारा में सुधार से संबंधित सुझाव मांगा। निरीक्षण के दौरान उन्होंने 60 वर्ष से अधिक उम्र के बंदियों को वृद्धवस्था पेंशन, महिला बंदियों को चिन्हित कर विधवा पेंशन, दिव्यांग बंदियों का दिव्यांग पत्र बनवाने का निर्देश पदाधिकारियों को दिया। टीबी से ग्रसित बंदियों को एक हजार रुपये और एआईडीएस से ग्रसित बंदियों को 1500...