बक्सर, जून 23 -- बक्सर, हिन्दुस्तान संवाददाता। कारा एवं राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग में लंबित वादों की समीक्षा को लेकर सोमवार को कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में एक बैठक आयोजित की गई। इसकी अध्यक्षता डीएम डॉ विद्यानंद सिंह ने की। बैठक में केंद्रीय कारा के अधीक्षक को निर्देश दिया गया कि राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के पोर्टल पर लंबित कुल 03 वादों से संबंधित पूर्ण विवरण के साथ प्रतिवेदन शीघ्र उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। जिन मामलों में न्यायिक जांच प्रतिवेदन आयोग को समर्पित किया जाना है, उसके लिए संबंधित न्यायिक दंडाधिकारी को स्मार पत्र भेजने का निर्देश दिया गया। जिला सामान्य शाखा एवं विधि शाखा के प्रभारी पदाधिकारी को लंबित न्यायिक जांच प्रतिवेदन से संबंधित विवरणी जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति की अगली बैठक में प्रस्तुत करने का आदेश दिया गया। इस दौरान कें...