औरंगाबाद, अक्टूबर 10 -- आगामी विधानसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से गुरुवार को ओबरा प्रखंड के कारा उच्च विद्यालय से साइकिल मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। रैली का नेतृत्व दाउदनगर भूमि उपसमाहर्ता प्रणव कुमार ने किया। इसे प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी मोहम्मद यूनिस सलीम, प्रभारी बीईओ जूही कुमारी, शिक्षक रंजीत कुमार और राकेश कुमार रंजन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। विद्यालय के छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने साइकिल रैली के माध्यम से लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया। रैली विद्यालय परिसर से निकलकर मुख्य बाजार होते हुए कारा स्थित सूर्य मंदिर तक गई। रैली के दौरान पहले मतदान, तब जलपान, औरंगाबाद है तैयार, और लोकतंत्र का महापर्व, वोट मेरा अधिकार जैसे नारे लगाए गए। प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि मतदाता अपने अधिकार का...