गोपालगंज, अगस्त 4 -- मंडल कारा प्रशासन ने आरोपी कैदी के खिलाफ थावे थाने में दर्ज कराई प्राथमिकी सारण जिले के तरैया थाना अंतर्गत सरेया बसंत निवासी कैदी के पास मिला सामान थावे। एक संवाददाता स्थानीय प्रखंड के चनावे गांव स्थित गोपालगंज मंडल कारा में सोमवार को एक कैदी के पास से तलाशी के दौरान आपत्तिजनक सामान बरामद किया गया। यह घटना उस वक्त हुई, जब गोपालगंज कोर्ट से उपस्थापन के बाद कैदी को मंडल कारा में वापस लाया गया। मंडल कारा उपाधीक्षक सोहन कुमार द्वारा थावे थाने में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार गोपालगंज कांड संख्या 914/23 के आरोपी सारण जिले के तरैया थाना अंतर्गत सरेया बसंत निवासी गुड्डू बाबा उर्फ अजय सिंह को अदालत से वापसी पर मंडल कारा में प्रवेश से पूर्व तलाशी ली जा रही थी। इस दौरान कक्षपाल मनीष कुमार एवं लालू कुमार द्वारा कैदी के वैशाखी की गुप...