अररिया, अक्टूबर 14 -- जोकीहाट-पलासी मार्ग पर प्रखंड के सिमरिया स्थित अरतिया गांव में दोपहर की घटना विरोध में आक्रोशित ग्रामीणों ने किया दो घंटे सड़क जाम जोकीहाट, (ए सं) जोकीहाट-पलासी मार्ग पर प्रखंड के सिमरिया पंचायत स्थित अरतिया वार्ड संख्या 6 में सोमवार की दोपहर कारा विभाग के एक वाहन की चपेट में आने से सड़क किनारे बैठे एक 12 वर्षीय किशोर की मौत हो गयी जबकि इस हादसे में अन्य बच्ची जख्मी हो गयी। मृतक मो सालिम अरतिया गांव के एकराम का बेटा था। जबकि घायल सात वर्षीया तराना इसी गांव के शफीक की बेटी थी। जोकीहाट रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए अररिया रेफर कर दिया। इधर घटना के विरोध में आक्रोशित आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया। इस दौरान वाहन को भी क्षति पहुंचाई। इससे करीब दो घंटे तक यातायात बाधित रहा। घटना की सूचना म...