मुजफ्फरपुर, मई 31 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा के अधीन दरभंगा मंडल कारा के तत्कालीन उपाधीक्षक शिवमंगल प्रसाद जेल में अवैध रूप से कैंटीन चलाते थे। इतना ही नहीं वार्ड आवंटन एवं बेड चार्ज के नाम पर बंदियों से वसूली भी करते थे। पैसे नहीं देने पर उन्हें प्रताड़ित करते थे। इसके अलावा और उन पर लगे और भी गंभीर आरोप साबित हुए। इसके चलते गृह विभाग (कारा) ने इनके दो वेतन वृद्धि पर रोक लगा दी है। केंद्रीय कारा मुजफ्फरपुर के वृत्त अधीक्षक के निरीक्षण में कारा के अंदर पाकशाला के भोजन की गुणवत्ता खराब रखकर बंदियों को अपने अवैध मेस से भोजन खरीदने के लिए बाध्य करने व बंदी के परिजन द्वारा दिये गये पैसे में से 10 प्रतिशत काट कर बंदी को उपलब्ध कराने के आरोप भी आंशिक रूप से प्रमाणित हुए। जबकि, दबंग बंदियों को प्रश्रय देकर कारा...