टिहरी, नवम्बर 15 -- पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय नरेन्द्रनगर में कारागार विभाग एवं आबकारी विभाग के कुल 103 अधिकारी-कर्मियों की पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया। पासिंग आउटमें 3 कारागार अधीक्षक, 14 उप आबकारी निरीक्षक एवं 86 आबकारी सिपाही सम्मिलित रहे। इस मौके पर इस दीक्षान्त परेड समारोह का मान प्रणाम मुख्य अतिथि प्रशिक्षण निदेशक पुलिस महानिरीक्षक अनन्त शंकर ताकवाले व विशिष्ठ अतिथि आबकारी आयुक्त अनुराधा पाल ने लिया। पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय नरेन्द्रनगर में इन कारागार अधीक्षक प्रशिक्षुओं ने 9 माह एवं आबकारी प्रशिक्षुओं ने 3 माह के आधारभूत प्रशिक्षण लिया है। इनको अन्तः कक्ष और बाह्य कक्ष में नियुक्त समस्त कुशल प्रशिक्षकों के ने कारागार अधीक्षक एवं आबाकरी प्रशिक्षुओं को निष्ठा, दृढ इच्छाशक्ति एवं लगन से गहन प्रशिक्षण प्रदान किया। प्रशिक्षण ...