बदायूं, सितम्बर 8 -- बदायूं। होपयूनिटी हेल्पिंग वेलफेयर फाउंडेशन की कारागार में महिला बंदियों को आयोजित तीन दिवसीय ब्यूटीशियन कार्यशाला रविवार को संपन्न हो गयी। संस्था डायरेक्टर डॉ. कृष्णा सिंह ने समापन पर सभी प्रतिभागी महिलाओं को प्रमाणपत्र प्रदान किए गये। डायरेक्टर ने कहा कि कार्यशाला का उद्देश्य महिला कैदियों को कौशल प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर बनाना और भविष्य के लिए नये अवसर उपलब्ध कराना रहा। महिला बंदियों ने उत्साह के साथ अपनी सीख साझा की और आत्मनिर्भरता की ओर कदम बढ़ाने का संकल्प लिया। डिप्टी जेलर अनन्या, शिक्षिका गुलशन अफरोज ने प्रशिक्षण में सहयोग किया। ट्रेनर खुशबू साहू, शिखा, वालंटियर ज्योति सागर, रिया सिंह, दीप्ति साहू मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...