झांसी, अक्टूबर 23 -- झांसी, संवाददाता। गुरुवार को जिला कारागार में सजायाफ्दा कैदी भाईयों का माथा भी बहनों के मंगल तिलक से सज उठा। दूर-दराज से आई महिलाओं ने भाईयों के संग भाईदूज पर्व मनाया। यहां कई मर्तबा माहौल भावुक हुआ। भाईयों के पास देने को कुछ नहीं था तो उन्होंने सिर पर हाथ रख बहनों की रक्षा और सुरक्षा का संकल्प लिया। जिला कारागार में रविवार और बुधवार मिलान का दिन मुकर्रर है। पर, गुरुवार को भाईदूज पर्व पर सुबह से मुलाकातियों की कतारें लगी रहीं। और दिनों की अपेक्षा इसमें इजाफा भी दिखा। कैदी भाईयों संग पर्व मनाने के लिए महिलाएं-बेटियां, बहनें उतावली रहीं। यहां दिन भर माहौल खुशियों के बीच भावुक भी हुआ। जेल परिसर में बनी विंडो पर लोगों की कतारें लगी रहीं। जेल प्रशासन द्वारा कागजी कार्रवाई की गई। कम्प्यूटराइज्ड विंडो से नाम बुलाकर पर्चियां ...