बदायूं, अगस्त 10 -- जिला कारागार में रक्षाबंधन का पर्व जेल की गाइड लाइन के अनुसार मनाया गया। सुबह आठ बजे से मुलाकात शुरू करा दी गयी थी। 607 बहनों ने अपने भाईयों से मुलाकात की और राखी बांधकर रोली का माथे पर टीका कर मिठाई खिलाई। कई बहन, भाई अंदर आपस में मिलकर भावुक हो गये। कारागार प्रशासन ने भाइयों से मिलने आयीं बहनों के बैठने के लिए कुर्सियों, टेंट, मेटिंग एवं पेयजल की व्यवस्था की। सुरक्षा व्यवस्था के लिए महिला पुलिस कर्मी तैनात रहीं। मुलाकात प्रभारी उप जेलर गणेश चतुर्वेदी द्वारा मुलाकात पर्चियों के क्रम से आठ बैच में मुलाकात करायी गयी। जेल अधीक्षक राजेंद्र कुमार, जेलर रणंजय सिंह द्वारा मुलाकात व्यवस्था की निगरानी रखी गयी। 10 बैच में कुल 433 पुरुष बंदियों एवं 18 महिला बंदियों ने बाहर से आये मुलाकाती कुल 16 पुरुष 607 महिलाओं एवं 247 बच्चों ...