फिरोजाबाद, अक्टूबर 10 -- जिला कारागार में निरुद्ध एक बंदी के साथ मारपीट की गई। बंदी ने पेशी पर न्यायालय में शिकायती पत्र दिया है। न्यायालय ने बंदी का मेडिकल कराने व जांच के आदेश दिए है। पेशी पर आए पीड़ित ने अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नग़मा खान की न्यायालय में पेशी के दौरान जेल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए। बंदी के अधिवक्ता विजय कुमार यादव ने लिखित प्रार्थना पत्र देते हुए कहा कि जेल के अंदर आपत्तिजनक नशे की चीज़ें बिकती हैं। कैंटीन पर महंगे दामों पर सामान की बिक्री की जाती है। जिसका विरोध करने पर जेल बैरक के पीछे ले जाकर बुरी तरह से मारपीट की गई। बंदी ने न्यायालय को अपनी पीठ भी खोलकर दिखाई। जिस पर चोटों के निशान साफ दिखाई दे रहे थे। न्यायालय ने बन्दी के शरीर पर चोटों को गंभीरता से लेते हुए सीएमओ को डॉक्टरों का पैनल बनाकर मेडिकल जांच की विस्त...