बदायूं, जनवरी 13 -- बदायूं। अपर जिला जज/जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव शिवकुमारी द्वारा जिला कारागार में स्वामी विवेकानंद जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस पर विधिक साक्षरता शिविर एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। युवा बंदियों ने देश भक्ति गीत के साथ स्वागत गान किया एवं कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शिव कुमारी ने बंदियों को अधिकारों के प्रति जागरूक किया। सचिव ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा उपलब्ध करायी जाने वाली निःशुल्क विधिक सेवाओं के बारे में बताया। केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में बताया एवं लाभ लेने को प्रेरित किया। नालसा द्वारा संचालित टोल फ्री नंबर-15100 एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित टोल फ्री नंबर- 1076, 112, 1090 के बारे में जानकारी दी। 14 मार्च को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय ...