मऊ, मई 15 -- मऊ। समाजसेवी और व्यापारी नेता स्व. गोपाल कृष्ण बरनवाल के निजामुद्दीनपुरा स्थित आवास पर मंगलवार शाम को प्रदेश सरकार के कारागार मंत्री और पूर्व सांसद दारा सिंह चौहान पहुंचे। उन्होंने व्यापारी नेता को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए परिजनों को ढांढ़स बंधाया। कहा कि सरकार व्यापारियों के हितों को सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर रखकर काम कर रही है। इस अवसर पर शुभम बरनवाल, शुभ्रा बरनवाल, अर्चना बरनवाल, व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष डॉ. रामगोपाल गुप्ता, भाजपा जिलाध्यक्ष रामाश्रय मौर्य, व्यापार मंडल के अध्यक्ष अजय साहू, अखिलेश बरनवाल, प्रदीप सिंह, आनंद गुप्ता, प्रतीक जायसवाल, नीरज अग्निवेश, अजहर फैजी, महातम यादव, सुभाष कन्नौजिया, अनिल शर्मा आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...