गोरखपुर, जनवरी 13 -- पादरी बाजार, हिन्दुस्तान संवाद। उत्तर प्रदेश के कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान ने सोमवार को उप महानिरीक्षक कारागार शैलेंद्र कुमार मैत्रेय के साथ जिला कारागार का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जेल की सुरक्षा व्यवस्था, बंदियों के रख-रखाव और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की समीक्षा की। मंत्री ने सबसे पहले जेल के मुख्य द्वार पर स्थापित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व क्रांतिकारी पंडित राम प्रसाद बिस्मिल की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके पश्चात कारागार के ऐतिहासिक कक्ष में स्थापित पंडित जवाहरलाल नेहरू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। मंत्री ने जेल परिसर में स्थित गौशाला का निरीक्षण कर गौवंश के रख-रखाव, चारे की जानकारी ली। उन्होंने ठंड में गौवंश के लिए विशेष इंतजाम करने के निर्देश दिए। बैरकों का भ्रमण कर साफ-सफाई, अ...