बिजनौर, अप्रैल 21 -- उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री कारागार दारा सिंह चौहान ने बिजनौर जेल पहुंचकर जेल अधीक्षक डा. अदिति श्रीवास्तव की पुस्तक का विमोचन और जेल गेट पर बनाए गए जय बिक्री उत्पादन केंद्र का शुभारंभ किया। सोमवार को जेल मंत्री दारा सिंह चौहान जिला कारागार बिजनौर पहुंचे। जहां डीएम जसजीत कौर, एसपी अभिषेक झा, जेल अधीक्षक डा. अदिति श्रीवास्तव व जेलर रविन्द्रनाथ ने जेल मंत्री दारा सिंह चौहान का गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। गारद ने जेल मंत्री को सलामी दी। जिला कारागार परिसर में मुख्य द्वार के समीप निर्मित स्मृतिका स्थल पर स्थित महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शचीन्द्रनाथ बख्शी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। जेल अधीक्षक डा. अदिति श्रीवास्तव द्वारा जिला कारागार बिजनौर एवं उनसे संबंधित स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों पर रचित पुस्तक 'स...