बांदा, नवम्बर 30 -- बांदा। संवाददाता शहर के मोहल्ला शंभू नगर के लोगों ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र दिया है। कहा कि मोहल्ले के शिवमंगल सिंह ने मुक्तिधाम रोड में स्थाई निवास बनाकर जिला कारागार के बाउंड्रीविहीन जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया है। सरकारी हैंडपंप को भी अपने घर के अहाते में कर लिया है। इसी तरह रामलखन के पीछे के सार्वजनिक रास्ते में रोड से अवैध मकान बनाकर पूरा रास्ता बंद कर दिया। यह रास्ता नगर पालिका द्वारा बनवाया गया था। इस प्रकार से शंभू नगर के रहने वाले मोहल्लेवासियों का आगे जाने का रास्ता बंद हो गया है। जो रास्ता बचा है उसमें भी दीवार खड़ी की जा रही है। मोहल्ले के मनोज कुमार, ओमप्रकाश, अनुज कुमार, संजय, यश गुप्ता आदि ने अवैध निर्माण को हटवाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...