रामपुर, जून 26 -- रामपुर। जनपद में जिला कारागार कर्मचारियों के लिए बनाये जा रहे आवासों का जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह और पुलिस अधीक्षक विद्या सागर मिश्र ने जिला कारागार एवं कार्यदायी संस्था उ.प्र. राज्य निर्माण सहकारी संघ मुरादाबाद के साथ स्थलीय कारागार कर्मचारियों के लिए बनाए जा रहे आवासों के साथ अन्य कार्य का निरीक्षण किया। जेल अधीक्षक राजेश यादव एवं कार्यदायी संस्था द्वारा अवगत कराया गया है कि कारागार कर्मचारियों के लिए 12 आवासों का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। जिसमें से छह आवासों का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है, जो विभाग को हस्तान्तरित हो चुके हैं। शेष अन्य छह आवासों का कार्य प्रगति पर है। कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया गया है कि कार्य की गुणवत्ता सन्तोषजनक एवं निर्धारित मानकों के अनुरूप रखी जायेगी। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता...