नई दिल्ली, अक्टूबर 20 -- Bihar Chunav 2025: बिहार की सियासत में एक नया मोड़ आय है। भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने अब राजनीति में उतरने का ऐलान कर दिया है। सूत्रों की मानें तो सोमवार को ज्योति काराकाट विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल करेंगी। यह नामांकन बिक्रमगंज उप-मंडल कार्यालय में दोपहर 12 बजे तय किया गया है।स्वतंत्र चुनाव लडेंगी ज्योति सिंह अपनी उम्मीदवारी की पुष्टि करते हुए ज्योति सिंह ने कहा, "अब जनता ही मेरी पार्टी है।" इस बयान के साथ उन्होंने साफ कर दिया कि वे किसी राजनीतिक दल से नहीं जुड़ेंगी बल्कि सीधे जनता के भरोसे चुनावी मैदान में उतरेंगी। उनकी यह घोषणा ऐसे वक्त में आई है जब उनके और पवन सिंह के बीच का विवाद लगातार सुर्खियों में है।पति-पत्नी के रिश्ते में गहराती खाई ज्य...