सासाराम, अक्टूबर 11 -- बिक्रमगंज, निज संवाददाता। बिहार विधानसभा चुनाव की डुगडुगी बज चुकी है। कल यानी 13 अक्टूबर से नामांकन प्रक्रिया शुरू होने वाली है। वहीं नामांकन प्रक्रिया को अंतिम रूप देने के लिए कर्मी कार्यालय में बैठकर रात दिन काम कर रहे हैं। लेकिन, अब तक प्रमुख घटक दलों एनडीए व इंडिया ने प्रत्याशियों का ऐलान नहीं किया है। इससे पार्टी कार्यकर्ता असमंजस में हैं। वहीं तरह-तरह की चर्चाएं भी कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...