सासाराम, अक्टूबर 10 -- बिक्रमगंज, निज संवाददाता। बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के नामांकन को ले तैयारी जोरो पर है। दूसरे चरण की नामांकन प्रक्रिया 13 अक्टूबर से शुरू होगी। इसकी जानकारी देते हुए अनुमंडल पदाधिकारी सह काराकाट विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी प्रभात कुमार ने बताया कि काराकाट विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत कुल 328911 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 173846 व महिला मतदाताओं की संख्या 155045 तथा तीसरा लिंग के 20 मतदाता शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...