नई दिल्ली, नवम्बर 14 -- Karakat Seat Winner 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर काराकाट विधानसभा सीट इस बार सुर्खियों में रहा। यह इलाका लम्बे अरसे से वामपंथ का मजबूत केंद्र माना जाता रहा मगर इस बार जब उम्मीदवारों ने अपनी दावेदारी ठोकी वोटर बिहार की जाति केंद्रित राजनीति के वोट कन्फ्यूज नजर आए। इस बार समीकरणों में एक बड़ा बदलाव उस वक्त आया, जब जेडीयू के वरिष्ठ नेता महाबली सिंह के सामने राजपूत वोटों का बिखराव खड़ा हो गया। परंपरा के मुताबिक यह वोट बैंक किसी एक चेहरे की ओर जाने की बजाय कई हिस्सों में बंटने लगा, जिसका सीपीआई माले के अरुण सिंह ने उठाया। महाबली सिंह के वोटों में बिखराव की वजह कोई और नहीं बल्कि भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार पवन सिंह की पत्नी और काराकाट सीट से निर्दलीय उम्मीदवार ज्योति सिंह रहीं। निर्दलीय उम्मीदवार ज्योति स...