सासाराम, नवम्बर 19 -- बिक्रमगंज, निज संवाददाता। काराकाट प्रखंड के उच्च माध्यमिक विद्यालय बुढ़वल में बुधवार को स्व. वंशीधर सिंह की पुण्यतिथि मनाई गई। पुण्यतिथि पर सामाजसेवी डॉ. संजीत सिंह, पैक्स अध्यक्ष मिथलेश सिंह , स्कूल के प्रधानाचार्य जितेंद्र पांडेय सहित स्कूल के शिक्षकों व छात्र-छात्राओं ने उनके तैलचित्र पर पुष्प अर्पित का श्रंद्धाजलि देकर नमन किया। बीडी सिंह मेमोरियल ट्रस्ट की ओर से शिक्षा सम्मान के तहत पांचवीं छात्रवृत्ति वितरण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में स्कूल के मेधावी छात्र -छात्राओं को कुल 15 हजार रुपये का चेक की छात्रवृत्ति राशि और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। इस मौके पर स्कूल के प्रधानाचार्य जितेंद्र पांडेय ने कहा कि स्व. बंशीधर सिंह निर्धन व मेधावी छात्रों के सच्चे सहयोगी थे। उन्होंने अपने जीवन में शिक्षा क्षेत्र में ...