सासाराम, अगस्त 7 -- बिक्रमगंज, हिटी। काराकाट थाना क्षेत्र के जमुआ पेट्रोल पंप के पास पिछले दिनों सड़क हादसे में मारी गईं इंदू देवी के परिजनों से मिलने भोजपुरी पावर स्टार व अभिनेता पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह पहुंचीं। कहा कि सड़क हादसे में महिला की मौत काफी दुखद है। मैं परिजनों से मिली,तब पता चला कि वे बहुत ही गरीब हैं। सरकार में बैठे लोगों को इस पर ध्यान देना चाहिए। कहा मृतक के पति हृदयानंद पंडित को उचित मुआवजा दिलाने के लिए प्रशासनिक स्तर पर बात करूंगी। वहीं काराकाट थानाध्यक्ष भागीरथ कुमार ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज की गई है। मामले में दो लोगों की गिरफ्तारी भी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...