सासाराम, सितम्बर 27 -- बिक्रमगंज, हिटी। काराकाट थाना क्षेत्र के बिरैनी गांव में काव नदी के बाहा में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक बसंत ठाकुर का 33 वर्षीय पुत्र मिथिलेश ठाकुर बताया जाता है। ग्रामीणों के अनुसार शुक्रवार को खेत घूमने के लिए गए थे। खेत घूमने के उपरांत जब वे अपने गांव के काव नदी के बाहा में पैर धो रहे थे। अचानक पैर धोने के क्रम में वे फिसल गए। जिससे उनकी डूबने से मौत हो गई। जब शाम तक वे घर नही पहुंचे तो परिजन उन्हें खोजबीन करने लगे। शनिवार को जब गांव के किसान खेत घूमने के लिए काव नदी के बाहा तरफ गए तो बाहा में शव को देखा। सूचना पर परिजन व गांव के लोग घटनास्थल पर पहुंच शव को बाहर निकाला। शव को देखते ही परिजनों में कोहराम मच गया। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस घटना स्थल पर पहुंच शव को कब्जे में ले लिया। थानाध्यक्ष...