सासाराम, सितम्बर 27 -- बिक्रमगंज, हिन्दुस्तान टीम। काराकाट थाना क्षेत्र के जयश्री एनएच 120 एक पर शनिवार की सुबह तेज रफ्तार के ट्रेलर ने दूसरे ट्रक में जोरदार टक्कर मारा। जिससे ट्रेलर का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि, इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। ट्रेलर व ट्रक चालक बाल-बाल बचे। वहीं घटना की सूचना मिलते ही काराकाट पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने क्षतिग्रस्त ट्रक को अपने कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। बताया जाता है कि ट्रेलर बिक्रमगंज की ओर तेज गति से जा रहा था। ओवरटेक करने के प्रयास में उसने आगे चल रहे ट्रक को जोरदार टक्कर मारा। टक्कर के बाद आगे चल रहा ट्रक मौके से फरार हो गया। जिसका पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त होने की बात बताया जा रहा है। ट्रेलर चालक रामानंद यादव ने बताया कि वह स्टॉक से बालू लादकर गोरखपुर यूपी जा ...