सासाराम, जुलाई 19 -- काराकाट, हिटी। थाना क्षेत्र के गच्छई निवासी उपेंद्र सिंह के 23 वर्षीय पुत्र बीरेंद्र सिंह का शव गांव पहुंचते ही कोहराम मच गया। वहीं शव को देख ग्रामीणों की आंखें नम हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि वीरेन्द्र बंगलोर विधानसभा में सीजीएलजेएसओ के पद पर कार्यरत था। 26 अप्रैल 2025 को इस पद पर ज्वाइन किया था। इसके पूर्व वह सीआरपीएफ में था। रिजल्ट आने के बाद उसने सीआरपीएफ की नौकरी छोड़ कर बंगलोर विधानसभा में ज्वाइन किया था। परिजनों ने बताया कि शुक्रवार की सुबह यूपी के विंध्याचल थाने से कॉल आया कि बीरेंद्र की दुर्घटना में मौत हुई है। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव को सौंप दिया। उधर, पुलिस का कहना था बीरेंद्र का शव विंध्याचल से करीब एक किलोमीटर दूर प्रयागराज जाने वाले रेलवे ट्रैक पर मिला था। उसके पास बैग पड़ा था। जिसमें कपड़े व खाने-पीन...