सासाराम, जुलाई 1 -- काराकाट, हिटी। थाना क्षेत्र के मोथा गांव में सर्पदंश से एक किशोरी की मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस वहां पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर पेास्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दी है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि प्रदीप राम की 13 वर्षीय बेटी प्रीति कुमारी घर में सो रही थी। इसी बीच मंगलवार की सुबह तीन बजे किसी विषैले सर्प ने उसे डंस लिया। झाड़-फूक और घरेलू उपचार के बाद जब स्थिति गंभीर हो गई तो परिजन उसे अनुमंडलीय अस्पताल बिक्रमगंज ले गए। जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। किशोरी के मौत हो जाने पर परिजन शव को लेकर घर आए और इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...