सासाराम, अगस्त 31 -- बिक्रमगंज। काराकाट प्रखंड के राजकीय मध्य विद्यालय केचुआ में ग्रामीणों ने ताला बंद कर दिया। कहा कि हमारे विद्यालय को दूसरे के साथ संबद्ध किया गया तो पूरे विद्यालय को नहीं चलने देंगे। वहीं प्रधानाध्यापक ओमप्रकाश तिवारी ने वरीय अधिकारियों को आवेदन देकर समस्या के समाधान की गुहार लगायी है। बताया कि राजकीय मध्य विद्यालय केचुआ को पीएम श्री बलदेव उच्च माध्यमिक विद्यालय कौपा में मर्ज किया गया है। इससे ग्रामीण नाराज हैं। कहा ग्रामीण के विरोध के कारण विद्यालय सुचारू रूप से नहीं चला पाते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...