सासाराम, जुलाई 28 -- बिक्रमगंज। सावन की तीसरी सोमवारी पर काराकाट प्रखंड की सभी शिवालयों में जलाभिषेक को आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। मंदिरों में घंटों कतार में खड़े रहकर श्रद्धालुओं ने दूध,दही, गंगाजल और बेलपत्र से भगवान शिव का अभिषेक किया। महिलाएं मंगलकामना के लिए पारंपरिक वेशभूषा में सज-धज कर आईं थीं। वहीं युवाओं ने पूरे जोश और भक्ति भाव से भगवान शिव की आराधना की। मंदिर परिसर में शंखनाद,घंटियों की मधुर ध्वनि और मंत्रोच्चार से वातावरण शिवमय हो गया था। वहीं स्थानीय बाजारों में पूजा सामग्री और बेलपत्र की दुकानों पर दिनभर भीड़ रही। पूजा समितियों ने श्रद्धालुओं के बीच शीतल जल और प्रसाद वितरित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...