मथुरा, दिसम्बर 7 -- मथुरा मार्ग स्थित दाऊजी वाली बगीची में छह दिसंबर शौर्य दिवस को ब्राह्मण महासभा के तत्वावधान में मनाया गया, जिसमें सभी कारसेवकों, रामभक्तों एवं कोठारी बंधुओं के योगदान को स्मरण किया गया। संस्थापक सुरेश चंद्र शर्मा ने कहा कि अयोध्या में रामजन्मभूमि पर भव्य राम मंदिर के निर्माण की बढ़ती गतिविधियों के बीच यह जान लेना महत्वपूर्ण होगा कि 30 बरस पहले उत्तर प्रदेश के अयोध्या में घटी यह घटना इतिहास में प्रमुखता के साथ दर्ज है। चंद्रलाल शर्मा ने कहा कि आज अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के साथ रामभक्तों का स्वप्न साकार हुआ है। सर्व ब्राह्मण सभा मित्र मंडल के संस्थापक सत्यभान शर्मा व अध्यक्ष महेश भारद्वाज ने कहा कि स्वतंत्रता के पश्चात सबसे बड़ा आंदोलन राम मंदिर के लिए आरंभ हुआ। इस आंदोलन में 2 नवंबर 1990 का दिन इतिहास का एक अध्...